हिंदी अंग्रेजी में
कुर्ते धोती पर टाई लगाते जाईये
हिंदी को अंग्रेजी में पढाते जाईये
"द वाल" तो अंग्रेजी का हुनर है
"दीवाल" हिंदी में पढ़ाते जाईये
तुलसी की अंग्रेजी कम नहीं थी
"नीयर"को"नियराते"पढाते जाईए
"कच्चा"अंग्रेजी का "कुच्चा" हो गया
"डाकू" को "डोकैत" पढ़ते जाईए
हुनर हिंदी का अंग्रेजी से कम नही
पर रुतबा इंग्लिशमें दिखाते जाईये
जब कभी भी गाँव अपने जाईये
शान को अंग्रेजी में दिखाते जाईये
बाप को अंग्रेजी में गरियाते जाईए
मान हिंदी का अंग्रेजी में बढ़ाते जाईये
इंग्लिश बोलने गर रुतबा ना मिले
हो सफ़ेद ख़ुद को अंग्रेज बनते जाईए
अरमान गर फिर भी न पूरा हो सके
तो फिरंगिन से शादी रचाते जाईये
अंग्रेजी बोलने का रुतबा ही कुछ और है
हिंदी दिवस को अंग्रेजी में मनाते जाईये
अज़ीज़ जौनपुरी
बेहतर = better
ReplyDeleteबहुत बढ़िया कटाक्ष पूर्ण प्रस्तुति के लिए बहुत बधाई
ReplyDeletebehtareen
ReplyDelete