वख्त
है यह तकाज़ा वख्त का अब रुख बदलो हवाओं का
वरना जलजले रोज ही आते रहेंगे तूं मौत की पहचान बन
ये दुनिया आज कुछ ज्यादा ही समझदारों की दुनिया है
गर ख्वाब जीने के ज़ेहन में हैं तो विद्रोह की आवाज़ बन
यहाँ अपनों परायों की ही अब अक्सर बातें रोज़ होती है
जीना चाहते हो गर,जरुरी हो गया तूं ज़ुर्म की फ़रियाद बन
खुदगर्ज़ कुनबापरस्ती हो गई अब नई तहज़ीब दुनिया की
नहीं हो सकती गुज़र तूं भी जरा बिस्फोट की सौगत बन
हैं खूनी दरिंदे घूमते बेख़ौफ़ हो अब हर गली हर मोड़ पर
अरमान जीने के बहुत हों तो तूं भी जरा इक कुहराम बन
दर्द सारे जख्म बन अब जिंदगी का नासूर बनने लग गये हैं
जिंदगी में जश्न गर मनाना चाहते हो तो जरा तलवार बन
अज़ीज़ जौनपुरी
हैं खूनी दरिंदे घूमते बेख़ौफ़ हो अब हर गली हर मोड़ पर
अरमान जीने के बहुत हों तो तूं भी जरा इक कुहराम बन
दर्द सारे जख्म बन अब जिंदगी का नासूर बनने लग गये हैं
जिंदगी में जश्न गर मनाना चाहते हो तो जरा तलवार बन
अज़ीज़ जौनपुरी
vehad talkh tewar ke sath likhi gyee kataro me dhar b-dastur bani rahni chahiye,kabile tarif koshis
ReplyDelete